अण्डर पास निर्माण में रिटेनिंग वाॅल के स्थान पर हो पिलर का निर्माणरू अनिरूद्ध भाटी
रिटेनिंग वाॅल निर्माण के संदर्भ में जिलाधिकारी से मिलेगा प्रतिनिधि मण्डल


 

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा पावन धाम-सप्त सरोवर मार्ग को लिंक करने के लिए किये जा रहे अण्डर पास निर्माण में रिटेनिंग वाॅल के स्थान पर पिलर के निर्माण की मांग क्षेत्रवासियों ने की है। इस संदर्भ में क्षेत्रवासियों ने पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में जन प्रतिनिधियों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन कर जिलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया।

मुखिया गली में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हाईवे निर्माण में क्षेत्रीय निवासी व व्यापारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। अफसोसजनक स्थिति यह है कि एनएचएआई के अधिकारियों ने डूब क्षेत्र की अनदेखी कर बिना सर्वे किये अण्डर पास हेतु रिटेनिंग वाॅल का निर्माण प्रारम्भ कर दिया। रिटेनिंग वाॅल के निर्माण से जहां सैकड़ों दुकानदारों की आजीविका प्रभावित हो रही है वहीं हजारों क्षेत्रवासियों के समक्ष वर्षाकाल में जल भराव का संकट उत्पन्न हो गया है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि लगभग 800 मीटर लम्बी रिटेनिंग वाॅल के निर्माण से मुखिया गली, शिवनगर, मस्त राम गली, सप्त सरोवर मार्ग, पावन धाम मार्ग, कमल दास कुटिया, दुर्गानगर में आने वाला बरसाती पानी भारी तबाही मचा सकता

व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि रिटेनिंग वाॅल के निर्माण से क्षेत्र के सैकड़ों दुकानदारों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। क्षेत्रीय व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु इस संदर्भ में जिलाधिकारी को अवगत कराकर समस्या निदान का प्रयास किया जायेगा।

पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि मोतीचूर, हरिपुर कलां, सप्त सरोवर मार्ग से आने वाले पानी के चलते वर्षाकाल के चार माह में यह क्षेत्र डूब क्षेत्र बना हुआ रहता है तथा लगभग छह फीट पानी यहां सड़कों पर होता है। ऐसे में यहां रिटेनिंग वाॅल का निर्माण होना क्षेत्रवासियों के लिए अव्यवहारिक व दुर्घटना को निमंत्रण देना जैसा साबित होगा। इस मौके पर शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री राजीव पाराशर, पार्षद विनित जौली, विदित शर्मा, डाॅ. श्यामलाल पुरी, डाॅ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल, मृदुल कौशिक, हरीश शर्मा, नरेश गिरि, सूर्यकान्त शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, अमित गुप्ता, हंसराज आहूजा, रूपेश शर्मा, आशू आहूजा, बागेश्वर पाण्डे, प्रेम राणा, मोहनचन्द पुनेठा, गौरव सचदेवा, बलकेश राजौरिया ने भी स्थानीय व्यापारियों को अपना समर्थन प्रदान किया।