टिहरी। सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार ने बताय कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए व आम जनता के साथ निरंतर प्रयासरत हैं। हाई कोर्ट नैनीताल ने सभी जिला न्यायालयों में 6 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया हुआ है। इसके बाद भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी छुट्टियों में भी अपना कार्य निरंतर तत्परता से कर रहा है। कोरोना संक्रमण के महामारी काल में हम जनता का साथ निरंतर खड़े हैं। कोरोना से निपटने के लिए हर तरह की मदद को तैयार हैं। उन्होंने जनता से सोशियल डिस्टेंस सहित राज्य व केंद्र सरकार की एडवाइजरी को गंभीरता से लेने की अपील भी की।
सरकार की एडवाइजरी को गंभीरता से लेने की अपील